महावीर स्मार्ट सिटी ने आयोजित किया सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

राजनांदगांव।  शहर के फरहद चौक स्थित महावीर स्मार्ट सिटी में दो दिवसीय सद्भावना  क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों, महिलाओं और पुरूषों की  अलग-अलग टीमों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते प्रतियोगिता में  पुरस्कार हासिल किया।

शहर के महावीर स्मार्ट सिटी द्वारा  फरहद चौक के समीप निर्मित स्मार्ट सिटी में सभी को एकजुट करते खेल और  मनोरंजन का वातावरण निर्मित करने सद्भावना फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चार पुरूष टीम, दो महिला टीम और बच्चों की  टीम के अलावा पुरूष वर्ग में महावीर कंपनी की टीम ने हिस्सा लिया। इस  रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार की रात खेला गया।  जिसमें महावीर कंपनी की टीम रनर अप रही। वहीं बालक वर्ग, महिला वर्ग और  पुरूष वर्ग की विजेता टीमों सहित उपविजेता टीमों को प्रतीक चिन्ह से  सम्मानित किया गया। वहीं व्यक्तिगत पुरस्कार से भी सभी वर्ग में टीम के  खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

 दूधिया रोशनी में रोमांचक खेल का मुकाबला

पारिवारिक  माहौल में आयोजित किए गए इस फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में महिलाओं की  टीम में खासा उत्साह रहा। इस टीम में कामकाजी और गृहिणी महिलाएं भी शामिल  हुई, जहां उन्होंने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। 2 दिवसीय इस  टूर्नामेंट के दौरान महिलाओं की टीम में गजब का उत्साह नजर आया।

 टर्फ नेट ग्राउंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता

महावीर  स्मार्ट सिटी में बने भव्य टर्फ नेट ग्राउंड में यह क्रिकेट प्रतियोगिता  आयोजित की गई। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में खासा रोमांच था। वहीं  पुरूष वर्ग की टीम ने भी दमखम के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। दिनभर  के कामकाज से मुक्त होकर रात्रिकालीन इस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा  लेते लोगों ने जमकर आनंद उठाया।

 महिला क्रिकेट टीम में गजब का उत्साह

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के इस आयोजन का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या  में स्मार्ट सिटी के लोग और महावीर ग्रुप से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए।  इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीआरपीएफ के रिटायर्ड अधिकारी  शामिल हुए। इस अवसर पर महावीर ग्रुप के शिवम बोहरा, विकास बोहरा,   प्रशांत बोहरा सहित दुष्यंत अवस्थी, अमित श्रीवास्तव, राकेश नेताम एवं  सुपरवाईजर विवेक सहित बड़ी संख्या में स्मार्ट सिटी के लोग उपस्थित रहे।