राजनांदगांव। क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष डॉ डी सी जैन के नेतृत्व में उनसे भेंट कर मेला स्थल के विकास कार्यों के संबंध में उनका ध्यान आकर्षित किया। समिति द्वारा विधायक महोदय को दिए गए ज्ञापन में यह बताया गया है कि मेला स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु शासन द्वारा दो वर्ष पूर्व 2 करोड़ रुपए दिए गए थे जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वागत द्वार, सीमेंट कंक्रीट रोड, सांस्कृतिक मंच एवम सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का ठेका 7–8 महीने पूर्व दिया गया था परंतु सभी कार्य अधूरे हैं। इस संबंध में समिति अध्यक्ष द्वारा आयुक्त नगर निगम से भेंट कर लिखित एवम मौखिक शिकायत भी की गई । प्रस्तावित सीमेंट कंक्रीट रोड पर गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया है, तीन महीने से काम बंद है। कांक्रीट रोड की बजाए सांस्कृतिक मंच के आसपास टाइल लगाने की तैयारी की जा रही हैं। नदी तट घाट के संधारण का उत्तरदायी जल संसाधन विभाग हैं परंतु वहां निगम द्वारा टाइल लगवाए जा रहे हैं। समिति द्वारा समिति के प्रतिनिधियों में विधायक महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया है कि निगम द्वारा जिस गति से कार्य कराया जा रहा है उससे यह प्रतीत नहीं होता कि चालू निर्माण कार्य मेले के पूर्व कराया जा सकेंगे। समिति के प्रतिनिधियों ने विधायक महोदय से निर्माण कार्य की जांच तथा निर्माण कार्य निगम द्वारा कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में कराने हेतु निर्देशित करने का निवेदन किया गया हैं। विधायक डॉ रमन सिंह जी द्वारा समिति की बातों को गौर से सुना गया और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।