राजनांदगांव जिले में स्थित डोंगरगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध मंदिर मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के पहाड़ी के पास भक्तों के लिए श्रीयंत्र बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। जल्द ही दर्शनार्थियों को इसकी सुविधा मिलेगी।डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी पहाड़ी के समीप श्रीयंत्र बिल्डिंग का निर्माण 90 फीसदी पूरा हो गया है। फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है, जिसके बाद इसे पर्यटन बोर्ड को हैंडओवर कर दिया जाएगा। जल्द ही दर्शनार्थियों को इसकी सुविधा मिलेगी। श्रीयंत्र बिल्डिंग निर्माण की पहली ड्रोन तस्वीर पत्रिका दिखा रहा है।केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल प्रसाद योजना के तहत पहले फेज में 43.33 करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए खर्च किए गए हैं। इनमें श्रीयंत्र बिल्डिंग, बम्लेश्वरी मंदिर व प्रज्ञागिरी में किए गए काम शामिल है। करीब 10 एकड़ एरिया में बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। जहां अंडर ग्राउंड ऑडिटोरियम है। प्रथम तल पर भोजनालय, एडमिन ब्लॉक, किचन, सेकेंड फ्लोर में सत्संग हॉल, क्लॉक रूम, मेडिटेशन हॉल, रेस्टिंग हॉल, टॉयलेट है।